भारतीय युवाओं को कैसिनो तक पहुचाने का चल रहा ठेका: भारतीय गांव क्षेत्र का एक जालसाज उठाया जिम्मेदारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारतीय युवाओं को कैसिनो तक पहुचाने का चल रहा ठेका: भारतीय गांव क्षेत्र का एक जालसाज उठाया जिम्मेदारी



सोनौली महराजगंज/गोरखपुर

एक तरफ जहा सोनौली स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा लगातार जुवा शराब के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो वही कुछ दलाल किस्म के लोग बाहर से आ कर युवाओं को कैसिनो तक पहुचाने का काम कर रहे है।

विदित हो कि, भारतीय ग्रामीण क्षेत्र का यह युवक पहले कैसिनो में रंगबिरंगी बालाओ को बुलाने का काम किया इसके बाद खुद को स्थापित करने के क्रम में स्मार्ट दलाल ने खुद को विकसित करते हुवे कैसिनो में टेबल खरीदने का काम शुरु कर दिया।

ज्ञात हो कि, भारतीय युवाओं का लगातार शोषण होता देख सरहदी कस्बे नगर पंचायत सोनौली निवासी उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवा तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने भारतीय युवाओं को जागरूक करने के क्रम में काम शुरू किया, जिसका असर यह रहा कि, नौतनवा और सोनौली के युवा कैसिनो जाने से गुरेज करने लगे। इसके बाद उक्त दलाल ने जिम्मेदारी को उठाते हुवे बाकायदा एक साजिश के तहत युवाओं को कैसिनो से जोड़ने का काम योजनाबद्ध तरीके से शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.