नशा मुक्त अभियान का नेतृत्व एसएसबी 22वी वाहिनी के तत्वावधान से सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नशा मुक्त अभियान का नेतृत्व एसएसबी 22वी वाहिनी के तत्वावधान से सम्पन्न


सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में एसएसबी और मानव सेवा संस्थान के संयुक्त कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त रैली निकाली गई, जो पूरे नगर में भरण कर लोगो को जागरूक किया।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में भारत नेपाल के सीमा सोनौली में एसएसबी की 22वी वाहिनी एवं मानव सेवा संस्थान के द्वारा नगर में नशा मुक्त जागरूकता रैली निकाल गया, जागरूकता रैली नोमेन्स लैंड से होते हाइवे पूरे नगर में भरण कर एसएसबी कैम्प पहुच समापन हुआ।

इस मौके पर एसएसबी 22वीं वहिनी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, एसआई अजीत कुमार नाथ और मानव सेवा संस्थान से महबूब आलम, रीता मिश्रा सहित भारी संख्या में एसएसबी जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.