स्थानीय संघ सरूपगंज का तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ शुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्थानीय संघ सरूपगंज का तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ शुभारंभ


संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय स्थानीय संघ-सरूपगंज  के तत्वाधान में तृतीय सोपान जांच शिविर दिनांक 13.2.24 को जंभेश्वर महादेव मंदिर जाबेजी वासा के प्रांगण में ध्वजारो के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।
ध्वजारोहण शारीरिक शिक्षक लोकेश चारण द्वारा किया गया।

सच्ची प्रताप राम द्वारा तृतीय सोपान जांच शिविर के प्रथम दिवस के कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।
शिविर प्रभारी रमेश लाल दहिया ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर तृतीय सोपान की गठन रस्सी के सरे स्थाई करने स्ट्रक्चर द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार करवाने के लिए ले जाना आदि पर जानकारी देकर स्काउट गाइड्स की परीक्षा लेकर जांच की गई।

ट्रेनिंग काउंसलर तोलाराम फाचरिया द्वारा पायनियरिंग  संबंधी जानकारी देकर परीक्षा लेकर उनकी जांच की।

ट्रेनिंग काउंसलर सवाराम द्वारा पेड की ऊंचाई, नदी की चौड़ाई ,समूह में व्यक्तियों की संख्या का अनुमान लगाने संबंधी जानकारी प्रदान कर परीक्षा द्वारा जांच की।

इस अवसर पर  शिविर प्रभारी रमेश लाल दहिया, सचिव प्रताप राम प्रजापत, ट्रेनिंग काउंसलर सवाराम, हीमाराम कलबी, सुनीता अहलावत, सीमा कुमारी,  लोकेश चरण, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.