जब फरियादी बनकर एसपी सोमेंद्र मीणा पहुंचे पुरंदरपुर: सादे वर्दी में फरियाद सुन रहे उपनिरीक्षक को किया लाइन हाजिर
स्टेट व्यूरो: एन ए खान
आम जनता की समस्या जानने व थाने द्वारा त्वरित कार्रयवाई एवं जनसुनवाई की स्थिति जानने व परखने स्वयं फरियादी बनकर एसपी सोमेंद्र मीणा सादे वर्दी में पुरंदरपुर थाने पहुंच कर थाने के सामने खड़े लोगों के बीच राजस्थान का होने व नौकरी पाने के लिए 5 लाख रुपए देने की बात कर अपनी शिकायत बताई।
लोगों द्वारा एसपी को आम पीड़ित समझकर थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर राजरोशन कन्नौजिया जो सादे कपड़ों में बैठे थे, उनसे मिलवाया, सब इंस्पेक्टर राजरोशन कन्नौजिया द्वारा फरियाद सुनी गई। पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन हीनता व अनियमितता पाये जाने पर सब इंस्पेक्टर राजरोशन कन्नौजिया को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गयी।
Post a Comment