22 जनवरी की तैयारी को लेकर सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट: नवागत ADG जोन गोरखपुर का सोनौली बॉर्डर प्रथम आगमन
प्रथम मीडिया नेटवर्क (PMN)
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
श्रीराम लला के नगरी अयोध्या धाम में तैयार विश्व स्तरीय एवं ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सूबे के अधिकारियों ने दौरा तेज कर दिया है, इसी क्रम में जनपद महराजगंज के 84 किलो मीटर लंबी भारत नेपाल की सीमा पर हाई एलर्ट है। सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे पर नजर जमाये हुवे भारत नेपाल निकासी मार्ग पर जांच तेज कर दी गई है।
जानकारी देते चले कि, श्रीराम नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला को भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों विशेष धार्मिक गुरुओं की उपस्थिति में प्राणप्रतिष्ठा करते हुवे विराजमान करेंगे। इस दौरान देश के सभी राज्यो के मुख्यमंत्री/राज्यपाल सहित तमाम देशी विदेशी राजनीतिक धार्मिक व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
इसी क्रम में आज सोमवार की दोपहर 1:30 बजे सोनौली बॉर्डर प्रथम आगमन पर नवागंतुक एडीजी जोन गोरखपुर डा. के. एस. प्रताप कुमार ने बताया कि, इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण बिंदु है। आगे बताया कि, ऑपरेशन कवच के अंतर्गत सभी सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षा चौकसी को लेकर बैठक किया। तो वही मकरसंक्रांति (खिचड़ी) पर्व 13,14,15 जनवरी को लेकर और 22 जनवरी को अयोध्या में वृहद कार्यक्रम होना है जिसके लिए सुरक्षा और चौकसी का रिब्यू करने के लिए आज यह मीटिंग किया गया है। एडीजी ने बताया कि मीटिंग में एसएसबी कमाण्डेन्ट 22वी वाहिनी शंकर सिंह, एसपी महराजगंज, स्पेशल क्राइमब्रांच महराजगंज अधिकारी, कस्टम डिप्टी कमिश्नर सहित सभी सुरक्षा इकाइयों के साथ मीटिंग सम्पन्न हुआ है।
Post a Comment