भगवा मय होगा सोनौली सजेगा पूरा नगर: श्रीराम जानकी मंदिर से हुआ आगाज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भगवा मय होगा सोनौली सजेगा पूरा नगर: श्रीराम जानकी मंदिर से हुआ आगाज


सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भारत नेपाल के सरहदी कस्बा सोनौली में स्थित अति प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर श्रीराम जानकी मंदिर को पूरी तरह से सजाने संवारने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए आज शनिवार की शाम को मंदिर परिसर में एक बैठक भी आहूत की गई जिसमें लोगों की सर्वसम्मति से जिम्मेदारियां सौंपी गई, साथ ही सोनौली नगर को सजाने संवारने के साथ ही साथ श्रीराम जानकी मंदिर को पूरी तरह से सवारने का कार्य प्रारंभ हो गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड तक भगवा ध्वज लहराएगा। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों को दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के लिए अपील किया।

श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके लिए आज से तैयारी शुरू हो गई है।

इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत बाबा शिव नारायन दास, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव, वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष कृपा शंकर मद्धेशिया, नंद गोपाल मद्धेशिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जासवाल, जिला सहसंयोजक रवि वर्मा, भाजपा आईटी सेल धर्मेंद्र जायसवाल सहित नगर के सम्भ्रांत लोगो की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.