पुलिस ने भारत से तस्करी कर नेपाल लायी गयी अवैध ब्रॉयलर चूजों और प्याज खेप बरामद की
सोनौली महाराजगज।
नेपाल के रूपनदेही पुलिस ने भारत से तस्करी कर नेपाल लायी गयी अवैध ब्रॉयलर चूजों और प्याज को जब्त किया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र से सटे नेपाली सरहदी गाँव मेनहिया थाने से प्रतिनियुक्त टीम ने रोहिणी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 7 के लखनौतिया से 35 कार्टन (2 हजार 100) मुर्गी के चूजे जब्त किये।
जिला पुलिस कार्यालय, रूपनदेही के प्रवक्ता, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोहर प्रसाद भट्ट ने कहा सोनौली भारत से नेपाल में तस्करी के दौरान 168,000 रुपये की अनुमानित कीमत वाले चूजों को जब्त किया गया।
बरामद चूजों को आवश्यक कार्रवाई के लिए एनिमल क्वारेंटाइन चेक पोस्ट ऑफिस बेलहिया सोनौली भेज दिया गया है।
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही से तैनात एक टीम ने शुक्रवार को सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 10 से 28 बोरी (1,700 किलोग्राम) अवैध प्याज जब्त किया है। जब्त प्याज को आवश्यक कार्रवाई के लिए भैरहवा भंसार कार्यालय बेलहिया भेज दिया गया है।
Post a Comment