नेपाल नरेश का एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब: देखे फोटो गैलरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल नरेश का एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब: देखे फोटो गैलरी



भैरहवा रुपनदेही नेपाल।

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल के भैरहवा में नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह देव की एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें अपने राजा की एक झलक पाने के लिए हजारो लोगो की नजर सुबह से टकटकी लगाए थे। कि चंद घण्टो के इंतजार बाद आखिर सभास्थल पर नेपाल नरेश के आगमन होते ही जय नैपाल जय हिन्दुराष्ट्र के उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जनता ने अपने राजा को अपने बीच पा कर पुलकित नजर आ रही थी।


नेपाल नरेश ने नेपाल के अपने जनता को संबोधित करते हुवे कहा कि, नेपाल को हिन्दुराष्ट्र और प्रजा का राज होना चाहिए, मौजूदा हालात में देश की आर्थिक स्थिति व विकाश स्थिर हो गया है, नेपाल का विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है।



भैरहवा में नेपाल के पूर्वराजा ज्ञानेंद्र का नागरिक अभिनंदन समारोह बड़े ही धूमधाम से किया गया, राजा के आने की खबर से भैरहवा राजा की छावनी में तब्दील हो गया, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि भीड़ इतनी थी कि, जहा तक नजर पहुचा लोगो का हुजूम राजा को देखने और सुनने को आतुर था।



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.