विकाश से कोसो दूर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत सोनौली में भवन वसूली का बना मास्टर प्लान
- लूटे जाएंगे भवन स्वामी नौतनवा और सोनौली के
- 20 भवन चिन्हित: 50 हजार से 1 लाख तक जुर्माना
- 10 रुपये प्रति वर्गफुट शमन शुल्क देना होगा
- 10 लाख लागत से अधिक के भवनों पर 5 प्रतिशत जुर्माना
पगडंडियों-कच्ची सड़के, गंदगी से पटे नाले, विद्युत आपूर्ति का बदहाल एवं अविकसितनगर पंचायत सोनौली में विकाश से परे अब प्रशासन मकान पर वसूली का मास्टर प्लान बना कर तैयार कर लिया है। भवन स्वामियों को भारी हर्जाने के लिए तैयार रहने का संकेत मिल रहे है।
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन पर नगर पालिका नौतनवा व नगर पंचायत सोनौली में बिना वियनिमित क्षेत्र से नक्शा पास कराए बड़े भवनों के चिह्नीकरण का कार्य बुधवार से राजस्व विभाग ने शुरू कर दिया है। सम्बन्धित विभाग ने अभी तक 20 ऐसे भवन चिह्नित किए गए हैं, जो शापिंग माल व व्यावसायिक कार्यों के लिए संचालित हो रहे हैं, जिनका नक्शा नहीं पास है, बिना नक्शे के बने कुछ बड़े आवासीय मकानों को भी नोटिस भेजे जाने की तैयारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विनियमित क्षेत्र कार्यालय नौतनवा के कार्यवाहक जेई ने बताया कि बिना नक्शे या फिर नक्शा से बढ़ाकर बनाए गए व्यवसायिक भवनों से 10 रुपया प्रति वर्ग फुट के हिसाब से शमन शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा 50 हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माना भी वसूला जाएगा। बिना नक्शे के बने 10 लाख से अधिक कीमत के निर्माण पर कुल लागत का पांच प्रतिशत जुर्माना वसूला जाएगा। नौतनवा के जयहिंद चौक, अस्पताल चौराहा व नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर व्यावसायिक मकान चिह्नित किए गए हैं। जबकि सोनौली के मुख्य मार्ग किनारे भी कुछ मकान चिह्नित किए गए हैं। एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिना नक्शा के बने व्यावसायिक भवनों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
अखबार में प्रकाशित खबर के अंश
Post a Comment