गुजरात शिविर से लौटने पर प्राचार्य ने किया स्वयंसेवको का अभिनंदन
संवाददाता रणजीत जीनगर
नोखा:- वैदिक मिशन ट्रस्ट संस्थापक एंव प्रेरक स्वामी धर्मबंधु के मार्गदर्शन में 24वां राष्ट्र कथा शिविर प्रांसला तहसील उपलेटा जिला राजकोट गुजरात में सात दिवसीय शिविर आयोजित हुआ।
नेशनल सौशल आर्गेनायजेशन प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि मनीष कुमार गेधर के नेतृत्व में छ: सदस्यीय कलाकारों के दल ने सक्रीय सहभागिता की तथा सामुहिक कठपुतली नृत्य, मरूधर धौंरा में चाले ऊंटगाँड़ो, आओ राजस्थान नामक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कलाकारो ने भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठाया तथा भारतीय तट रक्षक सेना का हवाई प्रदर्शन को भी देखा।
रियर एडमिरल अनिल जग्गी, फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना, रि. मेजर जनरल गगन दीप बक्शी और प्रेरक धर्मबंधु द्वारा एनएसओ राजस्थान टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राजेंद्र कुमार पुरोहित और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के केसरमल एवं राजेंद्र द्वारा अभिनंदन कर बँधाई दी गई।
इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवक एंव एनएसओ प्रतिनिधि मनीष कुमार गेधर, यश सिंह, महेन्द्र, ज्ञान प्रकाश लिम्बा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर एनएसएस स्वयंसेवक एंव एनएसओ सदस्य निखिल सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय छात्र एंव एनएसओ सदस्य हरिओम प्रजापत युवाओं के साथ अन्य राज्यों के दस हजार से अधिक युवा कलाकार सम्मिलित रहे।
Post a Comment