नगर पंचायत सोनौली में आस्था के केंद्र कोटही माता स्थान तक जाने के लिए सड़क मार्ग निर्माण का हुआ आगाज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत सोनौली में आस्था के केंद्र कोटही माता स्थान तक जाने के लिए सड़क मार्ग निर्माण का हुआ आगाज

भूमि पूजन के साथ प्रथम ईट रखते दीपक बाबा

सोनौली महराजगंज।

लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विधायक निधि से नगर के प्राचीन कोटही माता स्थान तक जाने के लिए धर्म प्रेमियों के समस्याओं को देखते हुवे मुख्य सड़क से मंदिर को जोड़ने के लिए 100 मीटर आरसीसी सड़क निर्माण की संतुति देते हुवे निर्माण को अविलम्ब शुरू कराने का प्रयास कर दिया, वही मंदिर जाने के लिए सड़क निमार्ण की पहली ईट रख कर नगर के प्रमुख जनसेवक और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाबा श्रीगणेश किया।

बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर (3) शास्त्री नगर में स्थित कोटही माता स्थान पर अब तक भक्तों को पहुचने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसको संज्ञान में लेते हुवे दीपक बाबा के विशेष आग्रह पर नौतनवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विधायक निधि से इस मार्ग को धन आवंटन कराते हुवे अविलम्ब सड़क निर्माण करने के क्रम में कार्य किया। 

नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर में नगर के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं भाजपा नेता दीपक त्रिपाठी ने भूमि पूजन करते हुवे सड़क निर्माण में पहली ईट रखी। इस मौके पर दीपक बाबा ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम को बताया कि, यह देवस्थान बहुत पुराना है और लोगो की कोटही माता स्थान से बहुत आस्था जुड़ी है, इस स्थान तक पहुचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन विधायक निधि सी सी रोड का बनने का कार्य होने जा रहा है। जिससे समस्या समाप्त होगी।

सड़क निर्माण और पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, राजकुमार जायसवाल, गुरु मद्धेशिया, सबरे आलम, बरखू निषाद, सभासद विजय, महादेव सिंह, अमित त्रिपाठी, सागर मद्धेशिया, हरी लोधी और सूरज जायसवाल उपस्थित रहे।

इस मौके पर नगर सेवक दीपक बाबा सहित तमाम आस्था प्रेमियों ने सड़क निर्माण के लिए भूमि दान कर धर्म सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले राजेश गुप्ता एवं राजन यादव का आभार व्यक्त किया।

वही नगर के लोगो ने विधायक के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मंदिर आने-जाने में सुविधा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.