भारत और नेपाल के रामभक्तों ने एक दूसरे को दी पूजित अक्षत नेपाल के कलश का सोनौली बॉर्डर पर हुआ स्वागत
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायन दास महाराज की अगुवाई में रामभक्तों ने नोमेन्स लैंड पहुच नेपाल से बॉर्डर पहुची कलश का किया स्वागत, वही भारत नेपाल के रामभक्तो ने एक दूसरे को कलश प्रदान करते हुवे एक दूसरे को बधाई दी।
विदित हो कि, 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम का नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है, इसी क्रम में अयोध्या के लिए मिथिला से पहुची कलश यात्रा का आज राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी महाराज की अध्यक्षता में पूजित अक्षत और कलश को नेपाल से आई कलश यात्रा के मौके पर नेपाल के हिन्दू संगठन के द्वारा सुसज्जित कलश यात्रा इंडो नेपाल बॉर्डर पर पहुंची जहां पर दोनों देशों के हिन्दू संगठनों ने कलश का आदान प्रदान किया और फूल माला अंग वस्त्र एक दूसरे को पहनकर पुष्प वर्षा की।
इसी क्रम में रविवार को सुबह 11 बजे के करीब नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा नगर में पूजित अक्षत घर घर पहुचाने के लिए नगर में ढोल नगाड़ों के साथ दर्जनों माताओ ने श्रीराम भक्ति गीतों के साथ फरेनवा (गौतम बुद्ध नगर वार्ड) से सोनौली कस्बे के जानकी नगर , घनश्याम नगर, वाल्मीकि नगर में पूजित अक्षत पहुचाया।
इस कार्यक्रम को लेकर के दोनों दोनों देशों के हिन्दू संगठनों एवं सनातनियो में खासा उत्साह देखा गया, इस मौके पर दीपक बाबा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, हरिनारायण सिंह लोधी, राजकुमार गुप्ता, नरसिंह पांडेय, उमेश चंद्र विश्वकर्मा सहित दोनों देश के प्रशासन, नागरिक, सामाजिक संगठन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Post a Comment