श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर सभी से शाकाहारी, सात्विक रहने की अपील...सुधाकर जायसवाल
नौतनवा महराजगंज।
अयोध्या धाम में विश्व विख्यात नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा पूर्व से लेकर उस दिन तक सभी सनातनि को प्रभु के आगमन के मौके पर सात्विक एवं शाकाहार का पालन करना चाहिए, यह कहना है अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल का जो अपने मिलने वालों को यही बताते चल रहे है।
वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने प्रथम 24 न्यूज़ से अयोध्या धाम में रामलला के आगमन पर विशेष रूप से जानकारी सांझा की जिलाध्यक्ष ने बताया कि, 16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा। 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा। दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा। 19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा। 20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास होगा। 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास होगा। 22 जनवरी को मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।
सुधाकर जायसवाल ने बताया कि, श्रीराम नगरी अयोध्या से आये अछत बाटे जा रहे है साथ ही लोगो से इन दिनों में एक दम सात्विक होकर अपने प्रभु के आगमन मे उल्लास के संग भजन कीर्तन के संग प्रभु राम के आगमन की तैयारी की अपील की जा रही है।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महराजगंज जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल अपने मिलने वाले सभी लोगो से अपील करते नजर आए कि, 16 से 22 तक सभी को शाकाहारी, सात्विक होकर प्रभु के आगमन का इंतजार करना चाहिए। वही उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा तहसील अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने कहा हम सभी मिलने वालों को इन दिनों शाकाहारी रहने पर जोर दे रहे है यह सनातन का बड़ा उत्सव है सभी की सात्विक भागेदारी जरूरी है।
Post a Comment