राम मयी हुआ यात्रा: रोडवेज बसों में बज रहे श्रीराम भक्ति संगीत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राम मयी हुआ यात्रा: रोडवेज बसों में बज रहे श्रीराम भक्ति संगीत



सोनौली महराजगंज।

 अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शासन ने रोडवेज बसों में राम भक्ति के गीत बजाने के निर्देश दिए हैं।

जिसके अनुपालन के क्रम में सोनौली बस डीपो से संचालित होने वाले 30 बसों के म्यूजिक सिस्टम व साउंड  को दुरुस्त करा भक्ति गीतों के बजाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

शुक्रवार को गोरखपुर व दिल्ली के लिए रवाना हुई बसों में राम भक्ति के गीत बजे। जिससे यात्री राम भक्ति में लीन हो गए। कई उत्साहित यात्रियों ने बस में भगवान राम के जयकारे लगा कर यात्रा की शुरुआत की।

सोनौली बस डीपो के एआरएम एनके का बताना है बसों में भक्ति गीत बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.