सड़क दुर्घटना में दो भारतीयों सहित 12 की मौत
सोनौली महराजगंज।
नेपाल के ईस्ट-वेस्ट हाईवे अंतर्गत दांग जिले के भालूबांग में एक नेपाली नंबर प्लेट की यात्री बस पुल से राप्ती नदी में गिर गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. रात 1 बजे तक की जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोगों के शव को मदद से बस से बाहर निकाले गए.
क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय भालूबांग के मुख्य पुलिस निरीक्षक उज्जवल बहादुर सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान हो गई है कुछ की नही हुई है बस संख्या 1 बी 3912, जो नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी, शुक्रवार की रात राप्ती ग्रामीण नगर पालिका-1 भालूबांग में राप्ती पुल से नदी में गिर गई।
भालूबंग के ट्रैफिक बिट को पार करने के कुछ ही देर बाद बस पुल के दाहिनी ओर से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गयी. जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी जनक बहादुर मल्ल ने बताया कि घटना क्या और कैसे हुई यह पता नहीं चल पाया है इस मे दो भारतीय नागरिकों की भी मौत हुई है ,और दो भारतीय नागरिक घायल भी है जिन का इलाज चल रहा है।
Post a Comment