सोनौली में चला अतिक्रमण अभियान: भागते नजर आए फुटपाथ पर अवैध कब्जा धारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में चला अतिक्रमण अभियान: भागते नजर आए फुटपाथ पर अवैध कब्जा धारी


सोनौली महराजगंज।

नेशनल हाइवे पर कब्जा जमाए बैठे व सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति उतपन्न करने वाले एवं नालो पर आंशिक रूप से अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को सोनौली पुलिस और नगर पंचायत ने चेताया। वही भारी पुलिस बल को देख कर ठेला और सड़क पर खड़े बाइकरों में भगदड़ जैसा माहौल नजर आया।

जानकारी देते चले कि, सरहदी कस्बा सोनौली के नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन ने चेताया मगर दुकानदारों द्वारा पुलिस की चेतावनी और सूचना को अनसुना करते हुवे मनमाने ढंग से सड़क एवं नालियों पर जाम की स्थिति उतपन्न कर रहे थे जिसके बाद आज मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे से थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत सोनौली अधिशासी अधिकारी राहुल यादव सहित नगर कर्मियों के साथ नगर के दुकानदारों को चेताया, इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

अतिक्रमण को लेकर थाना प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले दुकानदारो का एवं सड़क पर लावारिस पड़े वाहनों एवं सामानों को जब्त कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.