भारत मे ट्रको के हड़ताल का असर से पड़ोसी देश मे पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत मे ट्रको के हड़ताल का असर से पड़ोसी देश मे पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू


सोनौली महराजगंज।

भारत मे ट्रको के नियम कानून बिल बदलाव के बाद भारत मे ट्रक यूनियनों एवं बस यूनियन और ऑटो चालक यूनियन ने खड़े किए वाहन, जिसके कारण सोमवार को पूरे दिन लोग सड़क पर भटकते नजर आएं वही।

भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में ना बस मिल रही थी ना कोई ऑटो चल रहा था, जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लोग अपने गन्तव्य तक पहुचने के लिए भागे भागे फिर रहे थे। वही बीमार लोगो को हॉस्पिटल पहुचने में सबसे ज्यादा समस्या हुई।

भारत मे ट्रको के पहिये क्या रुके पड़ोसी देश नेपाल के कई पेट्रोल पम्प हुवे खाली

भारत मे वाहनों के हड़ताल का असर भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पहले दिन के शाम तक नजर आने लगा, नेपाल ऑयल कारपोरेशन के कई पेट्रोल पम्प पर ईंधन समाप्त हो जाने से डीजल पेट्रोल के लिए मारामारी शुरू है गई। नेपाल के कई शहरों में रसोई गैस की भारी किल्लत शुरू होने से कालाबाज़ारी बढ़ने के असार बन गए है।

ट्रको के साथ समर्थन में उतरे स्कूल बस एवं ऑटो चालक

ट्रको के हड़ताल में स्कूल बस एवं ऑटो चालक के शामिल होने से यात्रियों को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ गया, गोरखपुर दिल्ली, जयपुर सहित तमाम शहरों तक पहुचने के लिए लोग साधन के इंतजार में भागे भागे फिर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.