कुहरे और सड़क सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी सोनौली ने पूर्व में रहे बुद्धचौक कुनसेरवा तिराहा का किया निरीक्षण
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली में शीतलहर के मौसम में कुहरे की शुरुआत पर सुरक्षा के लिए चाकचौबंद व्यवस्था को लेकर लामबद्ध थाना प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह ने आज पूर्व में रहे बुद्धचौक तिराहा (कुनसेरवा) में नौतनवा कस्बे से आने जाने व बाईपास से आने जाने वाली वाहनों की सुरक्षा को लेकर मार्ग का जायजा लिया।
बताते चले कि, नेशनल हाइवे रोड निर्माण व बुद्ध चौक पर ओवर ब्रिज बनने के कारण नौतनवा कस्बे से व गोरखपुर की तरफ से बाईपास होकर आने वाले वाहनों का पूर्व में रहे बुद्धचौक कुनसेरवा तिराहा पर मिलन होता है, ऐसे में इस मार्ग पर शीतलहर और कुहरे में बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता, इसी तैयारी को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह बुद्ध चौक पर पहुच मौके पर सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी पुलिस बल की ड्यूटी व सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने पर जोर दिया, वही नगर में सुरक्षा को लेकर त्रिनेत्र योजना के तहत लगाए गए कैमरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान चेयरमैन सोनौली हबीब खान, पप्पू खान, पप्पू लाल, शकील अहमद, करम हुसैन आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment