सोनौली बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कबाड़ गोदाम सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कबाड़ गोदाम सील


सोनौली महराजगंज।

सुरक्षा एजेंसियों ने सरहद पर अवैध कार्यो में संलिप्त कबाड़ गोदाम को आज सील कर दिया गया है, सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाठ गांव के पास नोमेन्स लैंड से कुछ दूरी पर कबाड़ तस्करी के लिए बनाया गए गोदाम पर पिछले माह भारी मात्रा में कबाड़ के तस्करी की सामानों के साथ कई वाहनों को बरामद किया था। जिसके बाद उक्त गोदाम सील सील करने की खबर ए आम हुई थी।

वही उक्त कबाड़ गोदाम के संचालक के पास से भारी मात्रा में चरस की बरामदगी ने उक्त कबाड़ गोदाम पर कई प्रश्न चिन्ह लगा रहा था, जिसके बाद आज एसडीएम नौतनवा, कस्टम अधीक्षक नौतनवा, एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उक्त गोदाम को सील कर देने की सूचना प्राप्त हुई है।

खबर के मुताबिक शनिवार की शाम सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट स्थित मां वैष्णव  ट्रेडर्स के नाम से पंजीकृत कबाड़ के गोदाम को संदिग्ध गतिविधियों व तस्करी रोकने के अनुक्रम में सयुक्त टीम कस्टम अधीक्षक नौतनवा कृषणानंद सिंह, तहसीलदार नौतनवा अमित सिंह और कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सील कर दिया है। बताते चले कि, उक्त गोदाम इसके पहले भी एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में सील किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.