एसएसबी के एक प्रोग्राम में पहुचे विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दीपक बाबा के साथ किया मंच साझा
सोनौली महराजगंज।
सीमावर्ती क्षेत्र में एसएस़बी के 22 वी वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज समापन अवसर पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दे की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेरोजगार महिलाओ को सिलाई कढ़ाई एवं युवाओ को कंप्यूटर सहित रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न तरह का 30 दिवसीय प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालंबी बनाया गया।
सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सोनौली नगर पंचायत के एक मैरिज हॉल में एसएसबी की 22 वी वाहिनी द्वारा प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे जबकि विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक दीपक बाबा, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व नगर अध्यक्ष हबीब खान रहे।
Post a Comment