नेपाल के ऊंचे पर्वतीय भागों, करनाली और लुंबिनी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व बारिश ने उत्तर भारत का मिजाज बदला
महराजगंज उत्तर प्रदेश डेक्स।
हुमला के मुख्यालय सिमकोट में रहने वाले समाजशास्त्री सुबास चंद्र घिमिरे के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे से सिमकोट में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण मौसम बेहद ठंड हो गई है। बीरेंद्रनगर और सुरखेत के आसपास के इलाकों में कल रात से आज खबर लिखने तक बर्फबारी और बारिश हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दैलेख में भी बर्फ की बारिश हुई है। जल एवं मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान प्रभाग ने कहा है कि हल्की बर्फबारी और बारिश देर शाम तक होगी।
हिमालय से चली हवाएं एवं नेपाल में हुई बर्फबारी से भारत के उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है। मौसम पूर्वानुमान प्रभाग के अनुसार, वर्तमान में उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में उत्तरी एवं पश्चिमी हवाओं के आंशिक प्रभाव से बारिश की आशंका बनी हुई है।
लुंबिनी और सुदुरपश्चिम प्रांतों सहित गंडकी और करनाली प्रांतों के पहाड़ी इलाकों में एक या दो स्थानों पर छिटपुट से लेकर हल्की बारिश हो रही है। डिवीजन ने बताया है कि सुदुरपश्चिम प्रांत और करनाली प्रांत के ऊंचे पहाड़ी और हिमालयी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
विभाग के अनुसार, बागमती, गंडकी, लुंबिनी, करनाली और सुदुरपश्चिम प्रांत सहित कोशी प्रांत के पहाड़ी इलाकों में सामान्य बारिश होगी और शेष क्षेत्रों में आंशिक बारिश होगी। वही भारतीय क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर सहित उत्तरी भूभाग पर बारिश के आसार बने हुवे है।
इसी प्रकार, लुम्बिनी प्रांत सहित गंडकी और करनाली प्रांतों के पहाड़ी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और गंडकी और करनाली प्रांतों के उच्च पहाड़ी और हिमालयी क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।
Post a Comment