राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन पर बहुमान किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन पर बहुमान किया


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही -जनजाति समाज के युवा भेराराम ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 62 वी रैंक हासिल सिरोही जिले का नाम रोशन करने पर किया स्वागत सत्कार कर सह परिवार बहुमान किया।

भारत चाणक्य परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री गोपालसिंह राव के अनुसार झामर (आबुरोड) निवास स्थान पर पहुंच कर भेराराम गरासिया के परिवार के साथ मे मिलकर माता/पिता दादा/दादी भाई/बहन के साथ भेराराम को श्रीफल भेंट कर मुंह मीठा कराके स्वागत सत्कार किया गया।

 इस अवसर पर चंपतजी मिस्त्री सेवा भारती प्रान्त मंत्री जोधपुर, हिंदुराम प्रिंसिपल जिलाध्यक्ष राजस्थान ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सिरोही, सुरेश कुमार जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ, प्रभुरामजी लोटाणा भारतीय मजदूर संघ, एडवोकेट भावाराम, राकेश जिलामंत्री सेवाभारती, भगाराम एकल अभियान जिला संगठन मंत्री सिरोही, चौपाराम आपरीखेड़ा एकल अभियान जिला ग्राम स्वराज मंच प्रमुख सिरोही, अर्जुन शर्मा तहसील मंत्री सेवाभारती आबूरोड, राजूराम प्रवासी कार्यकर्त्ता सरस्वती शिक्षा केन्द्र, कलाराम तलवार नाका आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.