नेपाल भंसार से खदेड़े गए भारतीय टैक्सियां: अब सोनौली की सड़को पर जमे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल भंसार से खदेड़े गए भारतीय टैक्सियां: अब सोनौली की सड़को पर जमे


सोनौली महराजगंज।

बेलहिया भंसार व पार्किंग क्षेत्र में सुंदरीकरण को लेकर एवं बेतरतीब ढंग से खड़े भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहनों को सिद्धार्थ नगर पालिका एवं अस्थायी यातायात पुलिस ने नेपाल भंसार के आसपास से भगाना शुरू कर दिया जिससे अब यह टैक्सी भारतीय सीमा सोनौली के सड़को पर जम गए है, जिससे सोनौली में जाम की भयावह स्थिति उतपन्न हो गया हैं।

जानकारी देते चले कि, बेलहिया स्थित भंसार के पार्किंग में भारतीय वाहनों के जमा होने से पर्यटकों के वाहन खड़ा करने में भारी समस्याओं की शिकायत पर सिद्धार्थ नगर पालिका सिद्धार्थनगर के वार्ड अध्यक्ष उज्ज्वल पोखरेल ने कहा कि, भंसार के सामने पार्किंग बहुत ही स्थल छोटा है जहा भारतीय सवारी वाहन पार्किंग शुल्क जमा कर पार्किंग में कब्जा जमा लेते थे जिस कारण भारतीय पर्यटको को भंसार के कागजात बनाने के लिए पार्किंग मे जगह नही पाती थी, यही नही बल्कि जगह जगह बेलहिया मे भारतीय सवारी वाहन खड़ा कर के ग्राहक खोजते थे जिस कारण जाम लग जाता था।

पोखरेल ने बताया कि, नागरिको की शिकायत पर अस्थाई यातायात पुलिस चौकी बेलहिया व सिद्धार्थनगर नगर पालिका के सहयोग से अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटाने का काम सख्ती से शुरू कर दिया गया है।


वही नेपाल से भगाएं जाने के बाद भारतीय नम्बर की सभी टैक्सियां अब सोनौली के नेशनल हाइवे पर अपना पार्किंग स्टैंड बना लिए है, जिससे आज धनतेरस के दिन सोनौली के सड़को पर चलना दूभर हो गया है, वही सड़को पर सैकड़ो वाहनों के आने से बड़ी दुर्घटनाओं से इनकार नही किया जा सकता है, वही यातायात व्यवस्था भी धूमिल हो गई है, जिससे नगर के मुख्य मार्ग पर जाम की भयावह स्थिति उतपन्न हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.