ट्रको की कटिंग से लगा जाम : जिम्मेदार बन रहे नादान, राहगीर हुवे परेशान
नौतनवा बाईपास से टेम्पू स्टैंड पर कटिंग कर लायी जा रही गाड़िया
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर दीपावली पर्व पर फिर से दस किलोमीटर का जाम लग गया है। जिसको लेकर ट्रक कटिंग में दलाल फिर सक्रिय हो गए है और माल वाहक ट्रको को कतार से निकाल कर नेपाल पहुचा रहे है। जिसके एवज में पुलिस को मोटी रकम मिल रही है। रास्ते मे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियो की मदद से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
दशहरे पर्व में सोनौली बॉर्डर पर करीब 18 किलोमीटर मालवाहक ट्रको का जाम लगा हुआ था। अब दीपावली पर्व पर फिर से सीमा पर ट्रको की लाइन लगनी शुरू हो गयी है। नेपाल के व्यापारी आयातित माल को किसी भी हालत में पास कराने के लिए दलालों को मुहमांगी रकम देंने को तैयार है।
सोनौली और नौतनवा पुलिस की मिलीभगत से नौतनवा थाना क्षेत्र के बनेलिया मंदिर से कतार से निकाल कर सोनौली के बुद्ध चौक तक पहुचाई जा रही है। और वहां से सिपाहियों से लाइन मिलने के बाद उक्त सभी ट्रक सोनौली कस्बे में सीधे टेम्पू स्टैंड पहुच जा रही है।
जिसके कारण अन्य वाहनों के लिए आने जाने वाली दूसरी लेन पर जाम लग जा रहा है। कटिंग कर गाड़ियों को भगाने के चक्कर मे चालक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे नौतनवा के बनेलिया मंदिर से कटिंग कर लायी गयी दर्जनों ट्रक सोनौली के बुद्ध चौक पर पुलिस के सिग्नल मिलते ही सोनौली कस्बे के टेम्पू स्टैंड पर भागने लगी इस दौरान टेम्पू स्टैंड पर करीब एक घण्टे जाम रहा। ट्रक के आगे पीछे करने के दौरान कई बाइक चालक गिर गए।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह ने बताया की कटिंग करने वाले दलालों एवं चालको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
Post a Comment