भारतीय मजदूर संघ के द्वारा मतदाता जन जागरण अभियान के तहत पहुंचेंगे प्रत्येक गांव
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही -विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने एवं शराब एवं पैसों से प्रभावित हुए बिना विवेक से अपना वोट देने के लिए भारतीय मजदूर संघ द्वारा अभियान रथ रवाना किया गया।
भामसं के मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार अभियान के संयोजक रेवा शंकर रावल के नेतृत्व में रथ ग्रामीण क्षेत्र आदिवासी इलाकों एवं दूर दराज के इलाक़ों तक पहुंचकर नुक्कड़ सभा. आदिवासी गीतों एवं नारों द्वारा मतदान के महत्व के बारे में जाग्रत किया जाएगा।
कार्यक्रम में भामसं जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर, जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापति, रेवा शंकर, चम्मत मिस्त्री,मोहन लाल माली, रमेश चन्द्र माली, पाता राम, अशोक कुमार मीणा, सुश्री संध्या, गणेश देवासी, ईश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दलपत सिंह, कमलेश कुमार उपस्थित रहे।
Post a Comment