मैट्रिक्स ओलंपियाड परीक्षा मे राव नितिराज सिंह राणावत जिला स्तर पर दूसरा, वह सोनाक्षी सिंह जिला स्तर पर छठा हासिल किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मैट्रिक्स ओलंपियाड परीक्षा मे राव नितिराज सिंह राणावत जिला स्तर पर दूसरा, वह सोनाक्षी सिंह जिला स्तर पर छठा हासिल किया



संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:-  बसंतगढ़ से मैट्रिक्स ओलंपियाड परीक्षा 2023 कक्षा 5 और कक्षा 8 का आयोजन में कक्षा 5 में राव नितिराज सिंह राणावत पुत्र राव मदन सिंह (एडवोकेट) का जिला स्तर पर दूसरा, राज्य पर 363 वी एवं पूरे भारत में 608 भी रैंक। साथ ही इनकी बड़ी बहन ने कक्षा 8 में सोनाक्षी सिंह पुत्री राव मदन सिंह (एडवोकेट) का जिला स्तर पर छठा, राज्य पर 1761 वी एवं पूरे भारत में 2502 वी रैंक हासिल की।

दूसरी अन्य परीक्षा में सोनाक्षी सिंह ने AALEN ACEDMAY 2023 परिक्षा में पूरे भारत में 29162 रैंक हासिल की।

मैट्रिक्स ओलंपियाड पूरी तरह से निःशुल्क है


यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है और पूरे भारत में 3302 स्कूल हैं। यह परीक्षा दो चरणों में होती है इसकी अकैडमी सीकर में है इसके प्रथम चरण में जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन होता है जिसमें 5% बच्चों का चयन दूसरे चरण के लिए किया जाता है एवं द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन सीकर मुख्यालय पर होता है। इस परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों के लिए 31 करोड़ तक का खर्चा इस अकादमी के द्वारा उठाया जाएगा एवं एवं अकादमी के द्वारा चयनित को सिंगापुर के भ्रमण के लिए लेकर जाएंगे जिसका खर्चा भी स्वयं अकादमी के द्वारा ही उठाया जाएगा।

मैट्रिक्स ओलम्पियाड एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षा है, जो विद्यार्थियों को उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन करने और उनके भविष्य के लिए तैयारी करने का मौका देती है।अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो आपको निश्चित छात्रवृत्ति मिलती है ओलंपियाड परीक्षा छात्रों के बिच में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को बढ़ावा देना के लिए होती है.

सीकर में मैट्रिक्स ओलम्पियाड नाम से प्रतिभा खोज परीक्षा होगी। जिसमें 10 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप और 11 लाख के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान की ओर से 31 अक्टूबर और 14 नवम्बर को परीक्षा करवाई जाएगी। पांचवीं से बारहवीं के स्टूडेंट परीक्षा में हिस्सा लेते हैं।

छात्रों का पुरस्कार उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने वाले पहले 8 छात्रों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार आवंटित किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को 40,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.