सोनौली में पहुची विजिलेंस टीम: चप्पे चप्पे पर तलाश रही बिजली चोरों को - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में पहुची विजिलेंस टीम: चप्पे चप्पे पर तलाश रही बिजली चोरों को


सोनौली महराजगंज।

बिजली चोरी रोकथाम को लेकर विद्युत विभाग ने अब उत्तर प्रदेश में बिजली चोरों को समन भेजने एवं उन पर विधिक कार्यवाही में जुट गई है, साथ ही साथ विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक व क़िस्तवार पध्दतिनुसार भुगतान का विकल्प भी दे रही है।

इसी क्रम में मंगलवार की शाम नगर पंचायत सोनौली में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम आने की सूचना जैसे ही आम हुई विद्युत बकायेदारों मे हड़कम्प मच गया, लोग एक दूसरे से जानकारी जुटाने एवं अपने अपने तथ्य भुनाने में लग गए।

वही जब भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल एवं भाजपा विदेश सम्पर्क विभाग के रवि वर्मा को सूचना मिली तो इन्होंने विजिलेंस टीम के साथ वार्ता किया, और सही जानकारी प्राप्त की, विजिलेंस टीम ने बताया कि, पहली बार बिजली चोरी के राजस्व निर्धारण पर माफी स्किम चलाया जा रहा है, जो निम्न प्रकार से है, इसका लाभ उपभोक्ता सीधे उठा सकता है।

पहली बार बिजली चोरी के राजस्व निर्धारण पर माफी 

OTS में अधिकतम 65% तक के छूट का मिल रहा लाभ

देर से पंजीकरण कराने 5 प्रतिशत छूट में कमी आएगी

16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10% छूट में कमी आएगी 

कितना कैसे मिलेगा छूट यहां देखे

भाजपा नेता प्रेम जायसवाल और रवि वर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करते अपील किया कि, निर्धारित समय मे अपने पंजीकरण कराएं और छूट का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.