निहालपुरा में हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का आगाज़
संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा:- दयालजी महाराज क्रिकेट क्लब प्रीमियर लीग 2023 के तत्वावधान में सीजन प्रथम का तहसील बैजूपाड़ा के गांव निहालपुरा के छात्रावास खेल मैदान में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
डी.एम.सी.सी कप्तान ने बताया कि पहले दिन आठ-आठ ओवर के तीन मैच खेले गये जिसमें उद्घाटन मैच जटवाड़ा व चांदेरा के बीच हुआ जिसे जटवाड़ा ने जीता तथा दूसरा मैच रूपवास व खेड़ा मंगल सिंह के मध्य हुआ जिसे खेड़ा मंगल सिंह ने जीता और तीसरा मैच रैणी व ठेकड़ा के मध्य हुआ जिसमें रैणी टीम विजेता रही।
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र 85 इलेक्शन यूथ आइकन राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने खिलाड़ियों को शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई तथा 25 नवंबर 2023 हेतु ' छोड़ो अपने सारे काम - सबसे पहले करे मतदान ' थीम पर आमजन को मतदाता जागरूकता अभियान बांदीकुई से जुड़कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आव्हान किया।
उपस्थित खिलाडियो को होम वोटिंग के बारे में बताया तथा वोटर हेल्पलाइन एप्प की उपयोगिता के बारे में समझाया तथा कहा कि आप सी-विजिल एप्प के माध्यम से आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
इस दौरान मुख्यातिथि अमर चंद सैनी, मोनू मेहरा, भागंती देवी, कन्हैया तथा डी.एम.सी.सी कप्तान लवली निहालपुरा, व्यवस्थापक सचिन जांगिड़, महेन्द्र, हरिश निहालपुरा, समय एंव कमेटी कार्यकारिणी सदस्य यादराम, राहुल बैनाड़ा निहालपुरा, हर्षित, राकेश निहालपुरा, प्रेमसिंह, भूरसिंह, भरत लाल योगी, छोटे लाल मीना आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment