NEPAL: हाफ मैराथन-2023' के खिताब पर भारतीय सेना में कार्यरत जवान का कब्जा
भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के सैनिक ने जीता हाफ मैराथन दौड़
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा में आयोजित 'माया रोटरी हाफ मैराथन-2023' का खिताब भारतीय सेना में कार्यरत अनीश थापा ने जीत लिया है। अनीश थापा भारतीय सेना में कार्यरत गोरख सैनिक ने 21.1 किलोमीटर की निर्धारित दूरी 1 घंटा 6 मिनट 43 सेकेंड में पूरी की और विजयी हुए। नेपाल सेना में कार्यरत नरेंद्र सिंह राणा हाफ मैराथन में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने निर्धारित दूरी 1 घंटा 7 मिनट 4 सेकेंड में तय की।नेपाली सेना में कार्यरत महेंद्रनगर के मुकेश बहादुर पाल ने निर्धारित दूरी 1 घंटा 8 मिनट 42 सेकेंड में पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैराथन में प्रथम पुरुस्कार 1 लाख, दूसरे स्थान पर रहे 75,000, तीसरे स्थान पर 50,000 रुपये का नकद पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही दो/दो महिला एवं पुरूषों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
रोटरी क्लब ऑफ लुंबिनी सिद्वार्थनगर, रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल लुंबिनी और रोटरी क्लब ऑफ भैरहवा ने पोलियो उन्मूलन का संदेश फैलाने के लिए मैराथन का आयोजन किया है।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज चेयर और मैराथन समन्वयक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल बुटवल और रोटरी क्लब ऑफ राजधानी सह-आयोजक के साथ यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ हैं।
Post a Comment