दौसा के राकेश को मिलेगा युवा जाग्रति अवॉर्ड
संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा:-समर्पण संस्था की ओर से जयपुर के सियाम ऑडिटोरियम में 22 अक्टूबर 2023 को होने वाले कार्यक्रम में दौसा के राकेश कुमार मेहरा को राष्ट्रीय स्तर पर समर्पण युवा जाग्रति अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
समर्पण संस्थापक डॉ. माल्या ने बताया कि कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
समाज सेवा की श्रेणी में समर्पण युवा जाग्रति अवॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 18 युवाओं को सम्मानित करेंगे।
इनमें अंबेडकर युवा जन जाग्रति मंडल निहालपुरा ब्लॉक बैजूपाड़ा जिला दौसा के संस्थापक एंव अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा भी शामिल है |
Post a Comment