मेरी माटी , मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मेरी माटी , मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित



संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया ।एनएसएस प्रभारी तृप्ति डाबी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत एनएसएस की सेविकाओं ने अपने अपने घर से मिट्टी लाकर अमृत कलश में डाली। कलश की माटी से विद्यालय में वृक्षारोपण किया।


व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने मेरी माटी , मेरा देश कार्यक्रम पर तथा तृप्ति डाबी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा , व्याख्याता वर्षा त्रिवेदी ,महेन्द्र कुमार प्रजापत ,सुमन कुमारी , लता किरण बंसल ,भगवतसिंह देवडा,देवीलाल ,गोपालसिंह राव , शंकरसिंह राठौड़ व एनएसएस की सेविकाएं उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.