क्षेत्रीय युवा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में I H इंटर कॉलेज की टीम बनी विजेता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्षेत्रीय युवा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में I H इंटर कॉलेज की टीम बनी विजेता


स्टेट व्यूरो रिपोर्ट: नशीम अहमद खान

 बैजनाथपुर उर्फ चरका में आयोजित क्षेत्रीय युवा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम स्थान पर IH इंटर कालेज बैरवा जंगल की टीम व द्वितीय स्थान पर अमवां की टीम व तृतीय स्थान पर मोगलहां रही। तीनों विजेताओं को आयोजक समिति के अध्यक्ष युनुस खान ने नकद धनराशि व शील्ड देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

  फाइनल में आई एच इंटर कॉलेज की टीम की टीम ने अमवां को हरा दिया। विजेता बनी आई एच इंटर कालेज की टीम के कप्तान सेराज व साहीद को युनुस खान ने 6000 रुपये और शील्ड देकर सम्मानित किया। टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। द्वितीय स्थान पर रही अमवां की टीम के कप्तान को नसीम खान और राष्ट्रीय प्रजा पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सूहेल खान ने 3100 रुपये नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया। शेष खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। प्रथम पुरस्कार ब्लाक प्रमुख लक्ष्मीपुर संतोष पाण्डेय जी के सौजन्य से दिया गया।

ये दोनों पुरस्कार आयोजकों की ओर से दिए गए हैं। मैचों मे रेफरी सेराज खान, दीपक, अज्जू रहे। तीनों रेफरियों को भी मेहताब खान, जूबेर खान, जूबेर खान, नदीम खान ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में युनुस खान, सुहेल खान, मेहताब खान, अमजद खान, नसीम व समस्त ग्रामवासीयों योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.