ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल में बच्चों ने नवरात्रि महापर्व को धूमधाम से बनाया
सोनौली महराजगंज।
शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली स्थित ब्लॉसम प्ले-वे एंड द स्कूल में प्रबंधक सन्नी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के देखरेख में आज माता दुर्गा के नव रूपो की पूजा अर्चना किया गया।
जानकारी देते चले कि, शारदीय नवरात्र के आज सातवे दिवस को सरहदी कस्बा सोनौली के ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल में नवरात्रि महापर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों के वेश में सबका मन मोह लिया। प्रबंधक सनी गुप्ता एवं सभी अध्यापकों द्वारा माता के इन सभी नौ रूपों की विधि विधान से पूजा की गई और बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात शक्ति के उपासना के इस महापर्व के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर अध्यापिका अंकिता अग्रहरी, माही शाह, रंजनी गौड़, ममता विश्वकर्मा, मनीषा निषाद, श्वेता धवल, रीतू मद्धेशिया, मिस अंजली और सभी बच्चे उपस्थित रहें।
Post a Comment