सोनौली बॉर्डर: टैम्पो कार में टक्कर, टैम्पो पलटी, चालक सहित एक यात्री घायल
सोनौली महराजगंज।
सोनौली कोतवाली के पास सोनौली से नौतनवा के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक टैम्पो और सोनौली की तरफ जा रही एक कार की हल्की सी ठोकर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैम्पो पलट गई टैम्पो में सवार करीब 10 यात्रिय घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल अन्य साधनो से अस्पताल भिजवाया। जिसमे एक यात्री को कंधे में चोट लगने से टूट गया है। यात्री की तहरीर पर उक्त कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को हिरासत में ले लिया है।
रविवार की सुबह 10:00 बजे सोनौली से नौतनवा के लिए तेज गति से यात्रियों को भरकर टैम्पो जा रही थी कि, कोतवाली के दूसरे मोड़ पर टैम्पो और सोनौली की तरफ जा रही एक कार द्वारा हल्की सी ठोकर लगने से आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस पर सड़क के पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचकर आटो को सीधा कर यात्रियों को उसमें से निकालकर सभी को विभिन्न साधनों से नौतनवा के अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैम्पो में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे। जिसके कारण टर्न पर हल्की से ठोकर लगने से टेंपो पलट गई और टैम्पो में सवार करीब 10 यात्री चोटिल हो गए।
जिसमे से नो यात्रियो को मामूली चोट लगी थी। वह उपचार करा कर घर चले गए। जबकि एक यात्री सन्नी चौरसिया निवासी नौतनवा के कंधे में चोट लगने के कारण हड्डी टूट गई है। जिसकी शिकायत के बाद सोनौली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया की कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी थी उपचार के बाद सभी लोग अपने घर रवाना हो गए। नौतनवा निवासी सन्नी चौरसिया की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Post a Comment