सोनौली थाना क्षेत्र बॉर्डर से तस्करी के समान के साथ एक नेपाली महिला तस्करी के समान के साथ गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली थाना क्षेत्र बॉर्डर से तस्करी के समान के साथ एक नेपाली महिला तस्करी के समान के साथ गिरफ्तार


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे तस्करों पर अंकुश लगाने के क्रम में आज गस्त के दौरान खनुवा चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव ने शेष फरेनवा से एक महिला को तस्करी के भारी सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।

नेपाल में नवरात्र, तिहार, दीपावली एवं छठ पर्व पर भारतीय सामानों की मांग काफी बढ़ जाती है, ऐसे में तस्कर सीमाई बाज़ारो से भारतीय सामानों को तस्करी के माध्यम से नेपाल पहुचाने का करते है, जिससे दोनों देशों के राजस्व की हानि होती है, वही बॉर्डर पर तस्करी पर अंकुश लगाने की तमाम तरह के उपाय एवं जतन किये जा रहे है, वही त्योहारी सीजन में बॉर्डर पर गस्त बढ़ाते हुवे गस्ती टीम बॉर्डर पर नजर जमा दिया है।

इसी क्रम में आज दोपहर करीब 12 बजे जब खनुवा चौकी इंचार्ज जब अपने हमराहियों के साथ बॉर्डर क्षेत्र की गश्त कर रहे थे तो उन्हें शेष फरेनवा में एक नेपाली महिला बोरी में कुछ नेपाल बॉर्डर ले जाते हुवे दिखी जिसे रोकने के बाद जब बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमें भारतीय सामान थे जिसे तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार महिला मीना पुत्री नरायन बहादुर मल निवासी सिपटहन वार्ड न0-7, बुटवल जिला रूपनदेही नेपाल राष्ट्र की है।

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि, शेष फरेनवा से गिरफ्तार महिला के पास से लाखों रुपये का सामना बरामद हुआ है जिसे कस्टम एक्ट 111 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कस्टम नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.