चार भूकंप के झटकों से दहला नेपाल की राजधानी काठमांडू तक मचा दहशत
एक घायल, 20 मकान गिरे, 128 में आई दरार
काठमांडू नेपाल डेक्स।
नेपाल धाडिंग जिले के ज्वालामुखीय ग्रामीण नगर पालिका 5 खारी में रविवार की सुबह नेपाली समयानुसार 7:39 बजे भूकंप के 4 झटकों से गोरखा सहित काठमांडू के आसपास के इलाकों में दशहत मच गया, लोग घरो से निकल कर बाहर आ गए।
दशहरा के पर्व की तैयारी में जुटे लोग भूकंप के कारण काफी दहशत में है। ललितपुरपुर, धाडिंग, गोरखा, रसुवा एवं काठमांडू घाटी समेत आसपास क्षेत्रो के लोगो मे दशहत व्याप्त है।
बुटवल में रविवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया: भारत नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के बुटवल में रविवार सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का झटका बुटवल समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया जिससे लोग सहम गए और घरो से बाहर आ गए
रविवार सुबह 7:39 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका धाडिंग, गोरखा, रसुवा, काठमांडू घाटी समेत आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। इसके बाद सुबह 8:00 बजे, 8:28 बजे और 8:59 बजे क्रमशः 4.2, 4.3 और 4.1 तीव्रता के भूकंप आए, जिनका केंद्र खारी और सल्यंतर था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के बाद खारी, मैदी और सल्यांतर के लोग भाग खड़े हुए, मैदी के स्थानीय निवासी सीताराम अधिकारी के मुताबिक, खारी के कुमालटारी में जमीन फट गई है। 20 मकान गिर गए करीब 100 मकानों में दरारे आ गयी है। कहा, 'सुबह सबसे पहले बड़ा झटका लगा, स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल बरकरार है, धाडिंग में आए भूकंप में गोरखा की एक महिला घायल हो गई।
पूजा के बर्तन धोते समय भूकंप आने पर वह दो मंजिला मकान की छत से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई। गोरखा नगरपालिका 3 की 30 वर्षीय सरस्वती थापा नरेश्वर भोगतेनी घायल हो गईं। पुलिस इंस्पेक्टर शेखर खड़का ने बताया कि उनकी पीठ और बायां पैर जख्मी है. घायल थापा को गोरखा अस्पताल में सामान्य उपचार के बाद चितवन के पुराने मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गोरखा के बोरलांग और फ़ुज़ेल में भी कुछ घर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
राष्ट्रीय भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने जानकारी दी है कि रविवार की सुबह 7:39 बजे 6.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया जिसका केंद्र भारी था।
Post a Comment