नेपाल जा रहा तस्करी का कपड़ा बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉडर पर पगडंडियों के रास्ते एक पिकप पर सोनौली पुलिस ने गस्त के दौरान भारी मात्रा में कपड़ा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की शाम सोनौली पुलिस भारत नेपाल सीमा के पगडंडियों पर गस्त कर रही थी। इस दौरान ग्राम केवटलिया के पास एक पिकअप भारतीय सीमा से नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पिकप को पकड़ लिया और पिकप की जाच में 22 बंडल कपड़ा बरामद कर सीज कर दिया है।
कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि, कपड़े की तस्करी करने के आरोप मे विजय कुमार निवासी सुकरौली उर्फ अरघा थाना सोनौली को वाहन व कपड़े के साथ अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सौप दिया गया है।
Post a Comment