तमिलनाडु : बूमरैंग प्रतियोगिता में टीम डैनियल्स ने बिखेरा जलवा, जमाया ट्रॉफीयों पर अपना कब्ज़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तमिलनाडु : बूमरैंग प्रतियोगिता में टीम डैनियल्स ने बिखेरा जलवा, जमाया ट्रॉफीयों पर अपना कब्ज़ा


चेन्नई/महराजगंज।

चेन्नई, तमिलनाडु मे आयोजित हुई बूमरैंग खेल प्रतियोगिता, विभिन्न राज्यों ने लिया हिस्सा। कर्मा बूमरैंग, तमिलनाडु के तत्वावधान में आयोजित बूमरैंग अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न बूमरैंग खिलाडियों नें हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया। उत्तर भारत से महराजगंज, उत्तर प्रदेश के डैनियल जोशुआ और जॉनसन तथा भोपाल मध्यप्रदेश से सुनील उईके ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए कुल 5 अलग अलग ट्रॉफीयों पर अपना कब्ज़ा जमाया।


डैनियल ने ऑस्ट्रेलियन राउन्ड मे प्रथम तथा सुनील ने दूसरे स्थान पर इसके अलावा एक्युरेसी राउन्ड में भी दूसरा तथा एम टी ए राउन्ड मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओवर ऑल परफॉर्मेंस मे सुनील ने तीसरा, डैनियल ने पांचवां तथा जॉनसन ने दसवां स्थान प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.