नेपाल में विचरण करते है सटोरियों को कर्ज में पैसा देने वाले गिरोह: भारी मात्रा में जा रहा भारतीय मुद्रा नेपाल
10 लाख भारतीय मुद्रा के साथ तीन भारतीय नागरिक नेपाल में गिरफ्तार
नेपाल में सक्रिय कैसिनो में जुवाडियो को पैसा देने के खेल में सीमावर्ती इलाकों के लोग कैसिनो के आसपास या फिर कैसिनो के अंदर बने टेबल मालिको से कनेक्शन कनेक्ट कर जुवाडियो को पैसा देने का काम करते है। इन लोगो के पास लाखो रुपये भारतीय मुद्रा में होते है।
बताते चले कि, नेपाल के भैरहवा सिद्धार्थ नगर पालिका क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में कैसिनो संचालित है, इन कैसिनो में नेपाली नागरिको का प्रवेश प्रतिबंधित है, वही सबसे ज्यादा सार्क देशों की तुलना में नेपाली कैसिनो पहुचने वाले देशों में भारतीय नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है, या कुल मिलाकर कहा जाये कि सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए बॉर्डर से सिर्फ 4 किमी दूर संचालित कैसिनो में भारतीयों की भरमार रहती है।
9 लाख भारतीय मुद्रा के साथ सटोरियों को कर्ज देने वाले सरगना का एक गुर्गा सहित 1 लाख भारतीय मुद्रा के साथ तीन गिरफ्तार
भारत के पड़ोसी मित्र राष्ट्र में सक्रिय कैसिनो को पैसा बाटने वाले गिरोह का एक गुर्गा को नेपाली सशत्र पुलिस बल ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, गिरफ्तार एक युवक सोनौली का बताया जा रहा है जिसके पास से 9 लाख भारतीय मुद्रा बरामद हुआ वही दो अन्य युवक जो की गोरखपुर के बताएं जा रहे है उनके पास से 50-50 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुआ है। सशत्र बल ने दो नेपाली नम्बर की कार भी बरामद की जिसे जब्ती कर जिला प्रहरी के सुपुर्द कर दिया है।
डंडा के चेकपोस्ट के सशस्त्र पुलिस सह प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि भारतीय मुद्रा एवं गिरफ्तार तीन भारतीय युवकों को नेपाल के डंडा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान अलग अलग दो कारो से बेलहिया से भैरहवा की ओर जा रही वैन संख्या लू 2 च 7350 एवं प्रांत 01-026 च 3652 में जांच के दौरान पाया की यह दोनो वहां भैरहवा के दो अलग अलग कैसिनो के है जो बेलेहिया से भैरहवा तक कैसिनो जाने वालों को फ्री सर्विस प्रदान करते है।
वही गिरफ्तार किए गए लोगों में महराजगंज जिले के सोनौली निवासी 38 वर्षीय राजू कौशल, गोरखपुर जिले के हमायुपुर दक्षिण का 40 वर्षीय अभिनव जायसवाल और 34 वर्षीय आस्तिक त्रिपाठी शामिल हैं। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के विशेष सूचना के आधार पर सशस्त्र पुलिस बल नेपाल ने डंडा पूल चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया है।
डीएसपी थापा ने बताया कि राजू कौशल के पास 9 लाख रुपये और अभिनव जायसवाल व आस्तिक त्रिपाठी के पास 1 लाख रुपये मिले। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस कार्यालय भैरहवा को सौंप दिया गया है। जब्त किए गए पैसे और दोनों वैन को राजस्व जांच कार्यालय, बुटवल को सौओ दिया गया है।
नौतनवा तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा पर्यटन दिवस पर लूम्बनी प्रान्त के गृह मंत्री कहते है साढ़े चार लाख भारतीय रुपये लेजाने की छूट हो गई है, वही नेपाल राष्ट्र बैंक 100 रुपये भारतीय नोटो से बड़े नोटो का प्रचलन मे ना लाने का बैंक में नोटिस लगा दिया और 25000 से ज्यादा भारतीय नोट वह भी 100 के भारतीय नोटों को नेपाल ले जाने की सुविधा है। इस से ज्यादा नही, यह नेपाल के आला अफसर कहते है।ऐसे मैं भारतीय नागरिक क्या करे और वह किस नियम को माने। इस तरह तो भारतीय पर्यटको की नेपाल मे दुर्गति होगी
Post a Comment