नेशनल एडवेंचर कैम्प दार्जिलिंग का हुआ समापन
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज :- नेशनल एडवेंचर शिविर कर्सियांग (दार्जिलिंग) 9 अटुम्बर से 13 अटुम्बर तक आयोजित हुआ जिसका समापन 13 अटुम्बर को हुआ। राजस्थान,हरियाणा, गोवा, वेस्ट बंगाल ने भाग लिया। वही राजस्थान से सिरोही, पाली,जालोर, चितोड़, नागौर, डीडवाना, जोधपुर के जिलो के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शिविर में एडवेंचर गतिविधि, हाइक के साथ,भ्रमण भी करवाया विशाल कैम्प फायर में चार राज्य,स्टाफ द्धारा एक से बढ़ कर एक सास्कृतिक प्रस्तुति दी गई ।
समापन समारोह कैम्प एल.ओ.सी विवेक दास वह मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारी, डॉ अशोक प्रजापत प्रधानाचाये तवाव(जालौर) के सानिध्य में हुआ।
जहाँ स्काउट गाइड ने अपना अनुभव भी बताया वही राजस्थान से खुशवंत माली वरिष्ठ अध्यापक सिरोही ने पांच दिन के शिविर के अपने अनुभव के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ अशोक प्रजापत द्वारा स्काउट गाइड की गतिविधियों एवं उनसे जुड़कर सेवा कार्य के बारे में बताया।
इस मौके पर सचिव प्रताप राम प्रजापत, कालू सिंह देवड़ा,स्काउटर अनवर हुसैन, नंदराज नंदा,खुशवंत माली,अर्जुन परिहार, रणजीत जीनगर,भवानी शकर, खुशाल प्रजापत, लक्ष्मणलाल,मनोहर लाल
रोवर आशीष भूरा, रेंजर तनु चौहान,अतुल बानो को प्रमाण पत्र देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।
वह कैम्प एल.ओ.सी. विवेक दास द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment