स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल झाडोली विद्यालय में 67 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्रा 17 व 19 का रंगारंग आगाज हुआ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल झाडोली विद्यालय में 67 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्रा 17 व 19 का रंगारंग आगाज हुआ


संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- आयोजन सचिव श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मान सिंह चिमन सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग मजदूर महाजन संघ अहमदाबाद, विशिष्ट अतिथि पीराराम कुम्हार, चंदन प्रजापत नांदिया व पीईईओ शैतान सिंह खींची की अध्यक्षता हुआ।

आयोजन सचिव ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत अभिनंदन किया, साथ ही माँ सरस्वती व स्वामी जी के स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण करवाया। विद्यालय के गायन दल से ध्याना रावल, करिश्मा माली व ज्ञानवी गर्ग ने दीप मंत्र व सरस्वती वंदना की प्रस्तुत दी। मार्चपाच से पूर्व सभी दल प्रभारियों व प्रतिभागियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। मार्चपाच वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सोनाराम मीणा के निर्देशन में हुआ जिसमें सभी ने ध्वज को सलामी दी। छात्रा रिया गेहलोत ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा दिलवाई। विद्यालय की छात्राओं दिव्या व समूह ने जगा दे जगा दे जज्बा नृत्य की अनुपम प्रस्तुति पर अपार तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण व उद्घाटन की घोषणा की।

 जिसमें पर्यवेक्षक राधेश्याम वैष्णव उपप्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.उन्दरा व निर्णायक गण में सचिव लकमाराम, भगाराम सुआरा, ललित नागर, ईश्वर सिंह राव, तेज सिंह देवडा,आलोक गौड़ और प्रभारी गोपीराम, सुशीला खत्री, भूराराम बलाई की उपस्थिति रह। संस्था प्रधान ने स्वागत भाषण मे सभी का पुनः पुन: हार्दिक स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन हरीश कुमार मीणा व.अ ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल, राम सिंह सैनी, राकेश कुमार सोलंकी, शिवांश दीक्षित व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.