Nepal breaking: विवाद के बाद नेपालगंज शहर में अनिश्चित काल के लिए लगा कर्फ्यू
धार्मिक स्टेटस को लेकर हुआ विवाद चले ईट पत्थर
महराजगंज
सीमावर्ती क्षेत्र के नेपालगंज में धार्मिक स्टेटस को लेकर विवाद छिड़ गया है। जिसको लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया। लेकिन मंगलवार को एक पक्ष फिर सड़क पर उतर आया और दोनो तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। स्थिति को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
सोमवार को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच अचानक तनाव बढ़ने के बाद मंगलवार को फिर से स्थिति बिगड़ गयी जिसके बाद प्रशासन ने अनिश्चित कालीन कर्फ्यू का आदेश जारी किया इसके बाद भी लोग जगह जगह कर्फ्यू का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया जा रहा है।जिला प्रशासन कार्यालय बांके मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे से स्थानीय प्रशासन अधिनियम, 2028 की धारा 6 (ए) (10) 30 के अनुसार कर्फ्यू आदेश जारी करके स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया है।
दोपहर से स्थिति अचानक असहज होने के बाद, जिला प्रशासन कार्यालय ने नेपालगंज शहर के पूर्व में राप्ती नदी पुल, पश्चिम में खजुरा रोड पर इंद्रपुर जाने वाली सड़क, उत्तर में रांझा चौक सहित चार किमी परिक्षेत्र के लिए कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। दक्षिण में जमुनहा चौराहा, प्रशासन ने कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है इस दौरान कोई भी व्यक्ति इकट्ठा न हो सके, बैठकें न कर सके, जुलूस न निकाल सके, शवयात्रा न निकाल सके और यहां तक कि इलाके में पैदल भी न चल सके इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर लिखे गए 'हिंसक' स्टेटस के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय ने विरोध रैली का आयोजन किया था, लेकिन आज वहां ओंकार परिवार हिंदू समाज की ओर से निकाली गई रैली के दौरान विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा।
मुख्य जिला अधिकारी बिपिन आचार्य ने बताया कि नेपालगंज उपमहानगरीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन, सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़, पथराव, अराजक गतिविधियों आदि के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा है। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस गश्त कर रही है।
Post a Comment