विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए यूपी में नया प्रशासनिक ढाँचा तैयार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए यूपी में नया प्रशासनिक ढाँचा तैयार


राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़।

यूपी में बिजली किल्लत को देखते हुवे पूरे प्रदेश के बिजली तंत्र का पुनः गठन करने की प्रक्रिया पूरी किया गया है, जारी सूचना के अनुसार अबतक 25 ज़ोन चल रहे थे मगर अब इसे विस्तार करते हुवे 40 ज़ोन बनाया गया है। जिसमे बड़े शहरों एवं महानगरों एवं नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के अलग ज़ोन बनाये गए है जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति और अच्छी सेवा देने के लिए तथा मॉनिटरिंग व्यवस्था चुस्त बनाने के लिए किया जा सके। 

जानकारी देते चले कि, विद्युत समस्याओं को लेकर लामबंद हुई प्रदेश सरकार ने प्रदेश को 25 ज़ोन से बढ़ा कर अब 40 ज़ोन कर दिया है, इसी क्रम में बड़े शहर वाले ज़िलों में महानगर और बाक़ी  नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के अलग जोन बनाये गये वही लखनऊ एवं ग़ाज़ियाबाद शहरों के जोन को पुनः विभाजित कर उन्हें और छोटा बनाया गया है जिससे मॉनिटरिंग बेहतर हो सके इसी क्रम में कई ग्रामीण क्षेत्रों का भी पुनर्गठन करने की जानकारी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.