नेपाली ग्राहकों से गुलजार हुआ सोनौली छ माह बाद लौटी रौनक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाली ग्राहकों से गुलजार हुआ सोनौली छ माह बाद लौटी रौनक


नेपाल में चढ़ा त्यौहारी माहौल: महिलाओं में बढ़ी लहंगों की मांग, कुरियर बाय के जरिये गंतव्य तक पहुचाया जा रहा असाइंमेंट


बुटवल तिलोत्तमा/भैरहवा सिद्धार्थ नगर
नेपाल डेक्स।

बीते छ माह बाद एक बार फिर से नेपाली ग्राहकों के सोनौली आने को लेकर कस्बा में रौनक लौट आयी है। नेपाली ग्राहकों से कस्बा फिर से गुलजार हो गया है। नेपाली ग्राहको का कपड़ा किराना सहित अन्य दुकानों पर भाड़ी भीड़ देखी जा रही है। नेपाल में जहा एक तबका मंदी की दंश झेल रहा है तो वहीं दूसरा तबका फैशन में डूबा हुआ है, नेपाल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरहदी बाज़ारो तक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कर कुरियर सेवा ले रहे है। सरहद पर जब कड़ाई होती है तो भारतीय सीमाई कस्बो से नेपाल के भैरहवा स्थित कुरियर सर्विस से गंतव्य तक माल पहुचाने का काम किया जा रहा है। जिसमे युवक बाइक से डिलिवरी कर समान को पहुचाने में जुटे है।

सूत्रों की माने तो नेपाल में इन दिनों एक खास किस्म के वेरायटी के लहंगे का भारी मांग चल रहा है, इसका भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग मार्ट में 25000 से 50000 रुपये तक बताया जा रहा जिसे नेपाल में 60000 से 100000 रुपये तक मे बेचे जा रहे है। जिसका कैरिंग चार्ज दो हजार रुपए लिया जा रहा है। कुरियर सर्विस के दौरान सुरक्षा एजेंसियां समान को ज्यादातर चेक नही करती और महंगे समान इसी की आड़ में नेपाल पहुच जा रहे है।


6 माह से ठप कारोबार, त्यौहारी सीजन शुरू होते ही सोनौली में लौटा रौनक

एक तरफ जहां सरहदी बाज़ारो के व्यापारी बिक्री को लेकर हलकान है तो वही दूसरी तरफ कुरियर तस्करो ने इनका स्थान लेने की हर जतन कर रहे है। जानकारों की माने तो कुरियर तस्करी में लिप्त यह युवा अपने आप को किसी संगठन का मुख्य व्यक्ति बताते है। और भारत नेपाल के मुख्य गेट को अपनी बाइक से पीछे छोड़ते हुवे भंसार तक को गच्चा देने में माहिर माने जाते है।

सरहद के खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने वाले यह कुरियर तस्कर रोजाना सैकड़ो लहंगे भारत से नेपाल पहुचा रहे है, जिससे दोनों देशों के सरकार को लाखो रुपये राजस्व का क्षति हो रहा है तो वही स्थानीय खुदरा व्यापारी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि, भारतीय क्षेत्रों में पहले से ऑनलाइन मार्केट ने खुदरा कारोबारियों की कमर तोड़ रही थी वही अब नेपाल द्वारा 100 रुपये से अधिक मूल्य के बस्तुओं पर भंसार लगाने से व्यापार पूरी तरह बेपटरी थी, व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल ने बताया कि, त्यौहारी सीजन शुरू होने से नेपाल के तरफ से आने वाले ग्राहकों की संख्या में पिछले माह की तुलना में वृद्धि देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.