हेरोइन के साथ सीमाई कस्बा सोनौली का एक युवक गिरफ्तार
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के सीमावर्ती गांव श्यामकाठ में एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त गस्त के टीम भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार की सुबह एसएसबी और सोनौली पुलिस सयुक्त रूप से सरहद के पगडंडियों पर रूटीन गस्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था मे श्यामकाठ बगीचे के पास भारत से नेपाल जाता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोक लिया और उसकी तलासी के दौरान उनके जेब से 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नाथू गोंड़ पुत्र स्व0 पतिराम गोंड़ निवासी वार्ड नं0 12 घनश्याम नगर नगर पंचायत सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष बताया।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया।
Post a Comment