सोनौली: नेपाल भेजी जाने के लिए रखी तस्करी का चाकलेट चीनी बरामद
सोनौली महराजगंज।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में सोनौली पुलिस गस्त के दौरान तस्करी द्वारा नेपाल भेजने के लिए रखा गया चाकलेट और चीनी बरामद कर सीज कर दिया है।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम को भारत नेपाल बार्डर पर स्थित भगवानपुर टोला खलंगा से 34 गत्ता चाकलेट प्रत्येक गत्ते में 24 बाक्स व 8 बोरी चीनी लावारिस हालात में मिला पुलिस उसे हिरासत में लिया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द किया गया।
Post a Comment