उप निरीक्षक सोनौली ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सोनौली महराजगंज।
ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल सोनौली में बीते 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और इसके अंतर्गत पेंटिंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, और निबन्ध लेखन कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को आज सोनौली चौकी के उप महा-निरीक्षक अंकित सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया और साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने अपने संबोधन में जीवन में स्वच्छता की शुरुआत अपने घर गली मोहल्ले से करने की बच्चों को सलाह दी उक्त अवसर पर प्रबंधक सनी गुप्ता ने बच्चों को संबोधन में कहा की विद्यालय परिवार हमेशा इस तरह के कार्यक्रम संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे बच्चों का संपूर्ण शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक विकास अच्छे तरीके से हो सके।
इस अवसर पर कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, शिक्षिकाएं अंकिता अग्रहरि, रंजनी गौड़, माही शाह, ममता विश्वकर्मा, अंजलि साहनी, श्वेता धवल, रितु मद्धेशिया और मनीषा निषाद उपस्थित रहीं। साथ ही नगर के ही प्रबुद्ध जन में समाजसेवी विकास मिश्रा, सबरे आलम क़ुरैशी, सोहन लाल अग्रहरि, सूरज जायसवाल सहित पुरस्कार प्राप्त बच्चों के अभिभावक और सभी बच्चे उपस्थित रहें।
Post a Comment