UP Maharajganj Breaking News: BJP नेता पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, किराएदार के हत्या का आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

UP Maharajganj Breaking News: BJP नेता पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, किराएदार के हत्या का आरोप


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज:

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मासूम रजा राही ने किराएदार की बड़ी बेटी से दुष्कर्म व छोटी बेटी से छेड़खानी की। पिता ने आरोपी की इस हरकत का जब विरोध किया तो अज्ञात स्थान पर ले जाकर पिता की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता के विरुद्ध छेड़छाड़, दुष्कर्म, हत्या, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

संतकबीरनगर के मेहदावल कस्बा निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता महराजगंज के वीर बहादुर नगर वार्ड में बीते पांच वर्षों से टिकिया-फुल्की का ठेला लगाकर चार बहनों व छोटे भाई का पालन पोषण करते थे। मां की मृत्यु के बाद हम सभी भाई- बहन पिता के साथ मासूम रजा राही के मकान में किराए पर रहते थे। 

विरोध करने पर पिता की हत्या करने का आरोप

बीते 28 अगस्त की रात आठ बजे मासूम रजा राही कमरे में घुस कर मेरे कमरे मे मुझे जबरियन पटक कर मेरे साथ दुस्कर्म कर रहे थे, इतने में मेरे पिता घर आ गये और गलत हरकत देखकर वकील के साथ गाली गलौज हाथा पाई होने लगी। मेरे पिता को जबरियन घसीट कर अज्ञात स्थान पर ले गये और पिता की हत्या कर दिये।

पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी मेरी छोटी बहन के साथ भी प्राय: छेड़खानी करता था। यहां तक कि आरोपी द्वारा लगातार इस बात की धमकी दी जाती रही है कि यह बात किसी को बताने पर उसकी हत्या करा देगा। 

की जा रही मामले की जांच

इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी राही मासूम रजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी भाजपा नेता को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है। इस मामले में जांच-पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने मामले की विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

एक हफ्ते पहले हुई थी मौत 

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि लड़की के प‍िता की 29 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके पहले मकान मालिक व किराएदार में विवाद भी हुआ था, जिसमें उनका चालान हुआ था। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई रिपोर्ट

भाजपा महराजगंज के जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकरण से संबंधित रिपोर्ट प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.