भगवानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तस्करी के लिए रखी 10 बोरी यूरिया खाद बरामद
प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
भगवानपुर/सोनौली महराजगंज।
तस्करी पर लगातार कुठाराघात करते हुवे सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अगुवाई में सीमाई क्षेत्र की पुलिस बड़ी सक्रियता से तस्करी को अंजाम दे रहे लोगो पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
भगवानपुर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मय हमराह हे. का. प्रदुम्न सिंह, का. अनूप कुमार का. रोहित कुमार सीमाई इलाको की निगरानी करते हुवे भ्रमण कर रहे थे, इस दौरान तस्करी के लिए छिपा कर रखी गई यूरिया खाद बरामद किया है।
न्यू एसएसबी रोड श्यामकाठ भगवानपुर मार्ग से अटैच पगडंडियों से होकर तस्कर सामानों को नेपाल पहुचा रहे है, तस्करो के लिए यह पगडंडिया तस्करी के लिए सुगम मानी जा रही है, क्योकि यह पगडंडिया भारतीय सीमा से सीधा नेपाल जुड़ा हुआ है
दैनिक गस्त के दौरान श्यामकाठ पुल के पास से 10 बोरी यूरिया खाद जो तस्करी हेतु रखी गयी थी, जिसे नेपाल भेजे जाने वाली थी को लावारिस हालत मे बरामद किया गया जिसे थाना कोतवाली सोनौली पर मु0अ0स0 निल 2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम नौतनवा रवाना किया गया।
Post a Comment