एस एस बी जवान की इन्वर्टर ठीक करने के दौरान हुई मौत-- भैया फरेंदा क्षेत्र में छाया मातम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एस एस बी जवान की इन्वर्टर ठीक करने के दौरान हुई मौत-- भैया फरेंदा क्षेत्र में छाया मातम



भैया फरेंदा से डाक्टर सनाउल्लाह खां की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ग्राम सभा फरेन्दा बुजुर्ग निवासी रामफल की एस एस बी 66 वाहनीं में आरक्षी रामफल की बीते 4 सितम्बर को इन्वर्टर ठीक कर रहे थे कि उसी दौरान इन्वर्टर में बिजली प्रवाहित होने से झटका लगा गया। आनन फानन में उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रामफल का एसएसबी में 30 जून 2008 को चयन 66 वीं वाहिनी में हुआ था।

इनके दों बेटे हैं। घटना की सूचना मृतक जवान के भाई गुड्डू ने वाहिनी कंट्रोल रूम को दी और घटना की सूचना फरेन्दा कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक एस एस बी जवान 45 दिन के लिए अर्जित अवकाश पर आया था पैर टूटने के कारण अस्वस्थ था फिर भी बिजली के न आने के कारण इन्वर्टर ठीक कर रहा था, उसी दौरान इन्वर्टर में बिजली उतर जाने से बिजली के झटके से झुलस गया।


आननन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा ले गये जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। रामफल के मौत की खबर आग की तरह फैलते ही पूरे भैया फरेंदा में मातम छा गया। थाना प्रभारी फरेंदा आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि विधिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.